30 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी किया अलर्ट

  • whatsapp
  • Telegram
30 जिलों में भारी बारिश की संभावना, जारी किया अलर्ट
X

राज्य में मानसून सक्रिय हैं। वही ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में सबसे अधिक 30 मिमी बारिश फतेहपुर जिले में हुई है। मौसम विभाग ने 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश के लिहाज से सितंबर का दूसरा हफ्ता अच्छा बीत रहा है। एक जून से अब तक प्रदेश में 615.9 मिमी बारिश हुई है। डॉक्टर गुप्ता का कहना है कि 14 से 17 सितंबर के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश होगी।

आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, मऊ, ललितपुर, सोनभद्र जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Next Story
Share it