यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना , अलर्ट जारी

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना , अलर्ट जारी
X

उत्तर प्रदेश में मानसून इन दिनों मेहरबान है और तेज़ बारिश हो रही हैं । मौसम विभाग ने 37 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, फतेहपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी शामिल। इन जिलों में करीब 87 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

इसके अतिरिक्त मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बांदा, एटा, प्रयागराज, कन्नौज, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, हरदोई, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बदायूं, बरेली, कासगंज में भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चलने वाली हवाएं अब पूरब दिशा में पहुंच गई हैं। इसी के चलते पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में 13 अगस्त तक भारी बारिश होगी।

Next Story
Share it