''इधर चुनाव उधर कोरोना''

  • whatsapp
  • Telegram
इधर चुनाव उधर कोरोना
X

मध्यप्रदेश में २२६९५ पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में ६ जनवरी, २८ जनवरी और १६ फरवरी २०२२ को होने की घोषणा कर दी गई है. दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से निपटने की तैयारी भी तेज कर दी है जिसमें लोगों से सरकारी नियमों का पालन करने, भीड़ न बढ़ाने, मास्क व सेनिटीजऱ का उपयोग करने की सलाह के साथ विशेष कदम भी उठाने की बात भी की जा रही है. अब सवाल यह है कि चुनाव में प्रचार-प्रसार में क्या भीड़ नहीं होगी, मतदान बूथों पर लम्बी लाइनें नहीं लगेगी व लोग तो लोग राजनीतिक पार्टियां ही पूर्ण रूप से क्या नियमों का पालन कर पाएगी ?

आखिर कहाँ-कहाँ, कैसे और कितनी सावधानी मतदाता, नेता और मतदान कराने वाले कर्मचारी रख पाएंगे ? क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही नुकसानदेह बन सकती है. पुराने कोरोना संक्रमण से उतना भी नहीं किन्तु नए ओमीक्रोन की घातकता से सावधान रहना ही होगा जनता, प्रशासन और शासन को. क्योंकि अभी भी कोरोना गया नहीं है बल्कि नए संक्रमण के साथ पुनः देश में अनेक जगह दस्तक दे चुका है

Next Story
Share it