बिहार के लखीसराय में पहाड़ के ऊपर बुद्ध काल की मोनास्ट्री पायी गयी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बिहार के लखीसराय में पहाड़ के ऊपर बुद्ध काल की मोनास्ट्री पायी गयी


बिहार के लखीसराय में पहाड़ के ऊपर बुद्ध काल की मोनास्ट्री पायी गयी - बिहार हेरिटेज विकास संस्था और विश्व भारती यूनिवर्सिटी , कोलकाता के सहयोग से खनन हुआ जिसमे पहाड़ी के ऊपर ये मठ पाया गया -

सूत्रों की माने तो ये महायान संप्रदाय का बड़ा सेंटर रहा है जहाँ से बुद्धिज़्म का प्रचार -प्रसार हुआ है -

इस इलाके में कई जगह पर मठ मिले है पर इस तरह से पहाड़ के ऊपर मिलना ये दर्शाता है की इस संप्रदाय के लोग अपने क्रिया कलाप को सामान्य लोगो से दूर , भीड़ भाड़ से अलग रखना चाहते थे -

एक कारण और भी हो सकता है की हमलावरों से अपने आप को बचाने के लिए भी पहाड़ की छोटी पर किला या मठ बनाये जाते थे जिससे की दूर से हो दूसरे लोगो को देखा जा सके -


इस जगह से खनन में दो मिटटी के सील भी मिले है जिसपर मठ का नाम खुदा है -

कहा जाता है की एक समय ये इलाका पूरा बौद्ध लोगो से भरा था पर समय के साथ वो नष्ट होते चले गए -

कई विदेशी ट्रवेलेर ने भी इन जगहों का वर्णन किया है जिसमे से व्हेनसांग प्रमुख है -





Next Story
Share it