नेतृत्व ने बदलाव पर विचार नही किया तो वह पार्टी छोड़ सकते है-नागेन्द्र सिंह सैथवार

  • whatsapp
  • Telegram
नेतृत्व ने बदलाव पर विचार नही किया तो वह पार्टी छोड़ सकते है-नागेन्द्र सिंह सैथवार
X

देवरिया। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में घमासान मच गया है। खासकर पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में घोषित उम्मीदवार को लेकर दावेदारों ने पार्टी के प्रदेशीय प्रमुख अजय कुमार लल्लू के खिलाफ जहॉ मोर्चा खोल दिया है। वही प्रमुख दावेदार नागेन्द्र सिंह सैथवार ने मीडिया से बातचीत करते हुये इशारा किया है कि यदि नेतृत्व ने बदलाव पर विचार नही किया तो वह पार्टी छोड़ सकते है। पार्टी प्रमुख को भेजे गये पत्र में सैथवार ने कहा है कि पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में सैथवार मतदाताओं की तादात जहॉ 60 हजार है।


वही इस मूल की अन्य जातियों कुर्मी और चनऊ बिरादरी की तादात भी 25 हजार के आसपास है। ऐसी स्थिति में उनकी दावेदारी जीत को पुख्ता करती है। उन्होने पार्टी नेतृत्व से कांग्रेस घोषित उम्मीदवार को बदलने की मांग की है। साथ ही लल्लू पर पार्टीजनों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया है। मालूम हो कि कांग्रेस ने पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से अंबरजहॉ को टिकट देकर मैदान में उतारा है। जबकि यहॉ से कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुयश मणि और नागेन्द्र सिंह सैथवार समेत कई अन्य दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे थे।

Next Story
Share it