सुरक्षा के दृष्टिगत जुमे की नमाज के समय मस्जिदों के पास तैनात रहे पुलिस

  • whatsapp
  • Telegram
सुरक्षा के दृष्टिगत जुमे की नमाज के समय मस्जिदों के पास तैनात रहे पुलिस
X

नवागत थाना प्रभारी रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने पदभार संभालते ही कस्बे में पहली बार जुमे की नमाज से पहले कस्बे के मस्जिदों के सामने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती दिखी। आपको बताते चलें कि पूर्व में जुमा के नमाज के समय कोई भी सुरक्षाकर्मी मस्जिदों के सामने तैनात नहीं किया जाता था। लेकिन नवागत थाना प्रभारी रुपईडीहा के आते ही एक रूटीन के तहत सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से पहले सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी जिससे लोगों में सुरक्षा का एहसास कराया जा सके। शुक्रवार को होने वाली नमाज के समय मस्जिदों के बाहर मोटर साइकिल, साइकिल इत्यादि खड़ी रहती है। लोगों ने रुपईडीहा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी के इस कदम को सराहनीय बताया है।

कस्बे के नेशनल हाईवे 927 रोड के पास स्थित छोटी मस्जिद में लगभग एक बजे सकुशल नमाज अदा होने के बाद ही सुरक्षाकर्मी वहां से चले हटे। मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिदों के बाहर जुमे की नमाज से पहले सुरक्षाकर्मियों की तैनाती देखकर राहत की सांस ली तथा नवागंतुक थाना प्रभारी की इस कदम का भूरि-भूरि प्रसंशा की है।

Tags:    ReligionPolice
Next Story
Share it