इंडिया मार्ट कंपनी का केंपस ड्राइव आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram
इंडिया मार्ट कंपनी का केंपस ड्राइव आयोजित
X

इंडिया मार्ट की कैंपस ड्राइव में कुल तीन राउंड है प्रथम राउंड पीपीटी प्रेजेंटेशन हुआ जिसमें टोटल 60 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया उसके बाद छात्र छात्राओं ने एप्टिट्यूड टेस्ट में हिस्सा लिया एप्टिट्यूड टेस्ट को कुल 25 छात्रों ने क्लियर किया उसके बाद 25 छात्र छात्राओं ने एचआर राउंड में हिस्सा लिया एचआर राउंड के बाद टोटल 8 छात्र छात्राओं का चयन हुआ जिसमें अखिलेश प्रताप सिंह का चयन 4.00 लाख के पैकेज पर हुआ अमन कुमार का चयन 3.30 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ उर्वी सिंह का चयन 3.00 लाख के पैकेट पर हुआ धर्मेंद्र कुमार का चयन 3.3 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ प्रफुल्ल तिवारी का चयन चार लाख के पैकेज पर हुआ स्पर्शी वर्मा का चयन 3.0 प्रति वर्ष के पैकेट से हुआ अखंड प्रताप का चयन 3.30 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ अभिषेक गुप्ता का चयन 4.00 प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ सारे छात्र छात्राओं ने अपने अपने ऑफर लेटर लेकर बहुत खुश हुए और एसआर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी से आशीर्वाद लिया प्लेसमेंट ड्राइव के बाद एसआर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने एचआर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और छात्र छात्राओं से कहा की आप अपने जीवन में तरक्की तभी हो सकती है जब आप कठिन से कठिन समय धैर्य और मेहनत अपने लक्ष्य के तरफ अपना पूरा एकाग्र मन से चिंतन शील रहे और ऐसे ही आप अपने जीवन में तरक्की करें और आप अपने माता पिता और समाज का नाम रोशन करें ।

Next Story
Share it