जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी

  • whatsapp
  • Telegram
जिला सूचना कार्यालय अमेठी द्वारा जारी
X

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई अंतर्गत 45.91 लाख की लागत से निर्माणाधीन तिलोई बस स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मा0 विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर भी उपस्थित रहे। बताते चलें कि 45.91 लाख की लागत से तिलोई बस स्टेशन का निर्माण कार्यदायी संस्था क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बस स्टेशन में 2 सीटर शौचालय महिला/पुरुष, किचन, इंक्वायरी रूम, वेटिंग हॉल, बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग इत्यादि कार्य कराए गए हैं, बस स्टेशन का लगभग 90% कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य प्रगति पर है।


सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता को परखा एवं एक सप्ताह के अंदर शेष कार्य पूर्ण कर बस स्टेशन हैंडओवर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उक्त के अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह (मुन्ना सिंह), पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई डा. अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मोहनगंज भूपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Next Story
Share it