जम्मु कश्मीर विकास एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जम्मु कश्मीर विकास एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर

जम्मु कश्मीर में 370 की धारा को खत्म करने के बाद केंद्र शाषित जम्मु कश्मीर की प्रगति दो गुनी और रात चौगुनी देखी जा सकती है।गृहमंत्री अमित शाह के जम्मु कश्मीर के तीन दिन के दौरे में आज दूसरे दिन जम्मु में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में रुकी परियोजनाओं पर काम शुरू किया गया है।स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हुआ है।अमित शाह ने आतंकी हमले में शहीद इंस्पेक्टर अहमद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उनकी पत्नी को सरकारी नोकरी की नियुक्ति पत्र सौंपा।गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों द्वारा लोगो की हत्या,सरहद पार घुसपैठ और कट्टरवाद की भर्त्सना करते हुए अधिकारियों के साथ संवाद किया।शाह ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए।उसके बाद नियुक्ति पत्र सौंपे।


इसके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगो को अधिकार दिए है।प्रदेश में आठ हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।सिख और महाजन को कृषि संबंधी जमीन खरीदने का हक दिया है।जम्मु कश्मीर मुख्यधारा से जुड़ता जा रहा है।प्रगति के पथ पर है।मोदी हमेशा जम्मु कश्मीर के लोगो की चिंता करते है।जम्मु कश्मीर में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है।आईआईटी बनाने के लिए 1100 करोड़ खर्च आया है।जम्मु में एम्स और आईआईएम है।प्रदेश में आदिवासी लोगो को वन अधिकार दिए है।जम्मु कश्मीर में सात मेडिकल कॉलेज है।आधुनिक सुविधाओं से जम्मु कश्मीर आगे बढ़ रहा है।जम्मु कश्मीर की 370 की धारा हटने के बाद लोग खुली हवा में सांस ले रहे है।प्रदेश में 25 हजार युवाओ को नॉकरी दी है और सात हजार युवाओ को नियुक्ति पत्र सौंपे है।अमित शाह ने कहा कि 12 हजार करोड़ का जम्मु कश्मीर में निवेश किया है।शाह ने कहा कि तीन परिवार हमारी मजाक उड़ाते थे कि जम्मू कश्मीर में कौन पैसा लगाएगा।मोदी ने 80 हजार करोड़ का पैकेज जम्मु कश्मीर को दिया है।पिछली सरकारों ने कुछ नही किया।लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करती रही है।मेट्रो का भी भरोसा दिया।जम्मु कश्मीर में 20 से 22 घन्टे बिजली उपलब्ध होगी।आयुष्मान योजना का लाभ भी मिलेगा।अनेक सुविधाओं का लाभ जम्मु कश्मीर के आवाम के हिस्से में आएगा।

Tags:    Jammu kashmir
Next Story
Share it