कर्पूरी ठाकुर का 98वां जन्म दिवस सपा कार्यालय पर मना
महान समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का 98वां जन्म दिवस सपा के कचहरी रोड, देवरिया स्थित जिला कार्यालय पर बड़े ही धूम धाम...


महान समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का 98वां जन्म दिवस सपा के कचहरी रोड, देवरिया स्थित जिला कार्यालय पर बड़े ही धूम धाम...
महान समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का 98वां जन्म दिवस सपा के कचहरी रोड, देवरिया स्थित जिला कार्यालय पर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष डा0 दिलीप यादव ने कहा कि बिहार की राजनिति जब कुलीन और सामंती तबकों की चेली बन महलो और चौबारे तक सीमित थी, उसे गांव गलियारों के चौराहों पर लाने का काम जननायक कर्पुरी ठाकुर ने किया । उनको भारत छोड़ो आंदोलन के समय 26 महीने जेल में भी रहना पड़ा था । सर्वप्रथम सरकारी सेवाओं में पिछड़ो की तरक्की की व्यवस्था कर्पुरी ठाकुर ने किया । उन्होने संसोपा ने बांधी गांठ पिछड़े पावें सौ मे साठ का नारा दिया।
भारतीय राजनीति में कमजोर वर्गों की ताकत का एहसास कराया । सामाजिक न्याय के लिए शिक्षा, सहयोग और संघर्ष के पैरोकार, कमजोर और गरीब के आत्मविश्वास के जननायक कर्पूरी ठाकुर थे, सामाजिक समता के प्रबल योद्धा, मावनता के प्रतिक शोषित, वंचित ,गरीब , पिछड़े , दलितो के मसीहा समाजवाद के पुरोधा थे । बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे परंतु उनके मरने के बाद बैंक अकाउंट में कुछ सौ रुपए ही थे । ऐसे ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, सादगी पसंद राजनैतिक व्यक्ति विरले ही मिलेगें । विचार गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप यादव एवं संचालन जिला महासचिव मुराद अली बेग ने किया। विचार गोष्ठी को मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण जायसवाल, ईस्माइल अंसारी, अवधेश चौधरी, अशोक यादव पूर्व चेयरमैन डीसीएफ , नित्यानंद त्रिपाठी , नर्वदा चौहान , देवेन्द्र भारती , रामनिवास यादव , गिरीश जायसवाल, उदयभान , अर्जुन आदि ने विचार व्यक्त किया ।