बाल संसद चुनाव में कार्तिकेय बने प्रधानमंत्री
प्राथमिक विद्यालय राजापुर,राही, रायबरेली में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को पूर्वनिर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाल संसद का चुनाव शान्तिपूर्वक...
प्राथमिक विद्यालय राजापुर,राही, रायबरेली में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को पूर्वनिर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाल संसद का चुनाव शान्तिपूर्वक...
प्राथमिक विद्यालय राजापुर,राही, रायबरेली में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2021 को पूर्वनिर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बाल संसद का चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस चुनाव की सबसे खास बात यह थी कि पोलिंग अधिकारी की भूमिका में सभी बच्चे ही थे। छात्रा सोनम पीठासीन अधिकारी, काजल प्रथम मतदान अधिकारी, दिपांशी द्वितीय मतदान अधिकारी व वर्तिका तृतीय मतदान अधिकारी का दायित्व निभा रही थी।
इस चुनाव में कुल 126 मतदाता थे जिसमें से 109 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 4 मत अवैध घोषित हुए। कार्तिकेय को 47 मत, आँचल को 29 मत, अंजली को 18 मत, सलोनी को 11 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कार्तिकेय ने 47 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आँचल को 18 मतों के भारी अंतर से पराजित कर बाल संसद के प्रधानमंत्री पद पर निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री व उनके मन्त्रिमण्डल के सदस्यों को 11 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाई जाएगी।
बाल संसद के इस चुनाव में पर्यवेक्षक दिलीप कुमार (arp), मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवबहादुर(प्र.अ.) सहायक निर्वाचन अधिकारी बन्दना (स.अ.) मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह (स.अ.), मतगणना अधिकारी माया देवी (शि.मि.), शशी, सोनाली, सुधा, अनीता, प्रियांशू पोलिंग व्यवस्था अधिकारी के दायित्व को निभा रहे थे। अरविन्द प्रथम मतगणना अधिकारी, विकास द्वितीय मतगणना अधिकारी व अंकुर तृतीय मतगणना अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।
इस तरह से बाल संसद चुनाव के माध्यम से बच्चों ने चुनाव की बारीकियां समझी।