फर्जी खडन्जा मरम्मत दिखाकर निकाले गये लाखो रूपये
बहराइच। मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौधरी गांव में ग्राम प्रधान के घोटालों का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए पूर्व में...


बहराइच। मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौधरी गांव में ग्राम प्रधान के घोटालों का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए पूर्व में...
बहराइच। मिहींपुरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चौधरी गांव में ग्राम प्रधान के घोटालों का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए पूर्व में कार्य के विवरण के अनुसार लौकाही मेन रोड से आबिद के खेत तक व झगरू के खेत से खमरिया मदरसा तक खड़ंजा मरम्मत में फर्जी तरीके से पैसे निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त संबंध में जब स्थानीय संवाददाता द्वारा जेई आर०एस० व जेई मुंशी जय समेत अन्य अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा अनभिज्ञता जताई गयी। जबकि आधिकारिक विभागीय वेबसाईट लिंक
www//egramswaraj.gov.in के माध्यम से लगभग 254000 कुछ रुपयों की निकासी शो कर रहा है। इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान समेत अन्य अधिकारी स्वीकार करने पर तैयार नहीं है। यह भी अवगत कराता चलूं कि इसमें लगने वाला वाऊचर जनता इंटरप्राइजेज जो कि एक ईट भट्ठा का दिख रहा है। जबकि खड़ंजा की हालात देखने से साफ नजर आ रहा है। कि लगभग दो-तीन वर्षो से जैसे का तैसे पड़ा हुआ है। ग्राम चौधरी गांव के निवासी शहाबुद्दीन समाजसेवी ने बताया कि इससे पहले भी एक बकरी टीन सेट का पैसा ग्राम प्रधान निकाल कर खा गए थे जब इसकी जानकारी हुई तो उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत करवाया उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा आनन-फानन में बकरी टीन सेट का निर्माण करवाया गया हालांकि जांच के दौरान मौके पर टीन सेट का ना होना ही पाया गया था। इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के बजाय मात्र टीन सेट बनने की सराहना पर छोड़ दिया जिसका जीता जागता नतीजा यह आया कि अब ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी तरीके से खडन्जा मरम्मत दिखाकर धन की निकासी कर ली गई है इसकी भी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी है। देखना अब यह है कि कार्यवाही होती है या ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।