विधानपरिषद चुनाव- निर्वाचक नामावली के प्रारूप के आलेख्य प्रकाशन की सूचना निरीक्षण के लिए उपलब्ध

  • whatsapp
  • Telegram
विधानपरिषद चुनाव- निर्वाचक नामावली के प्रारूप के आलेख्य प्रकाशन की सूचना निरीक्षण के लिए उपलब्ध
X

देवरिया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवरिया- कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र आशुतोष निरंजन ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के देवरिया- कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के अनुसार तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, अपर मुख्य अधिकारी, (जिला पंचायत) कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। यदि पूर्वोक्त सन्दर्भ में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा या किसी नाम को सम्मिलित किए जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों की बाबत कोई आक्षेप हो तो वह 08 फरवरी तक या इससे पूर्व सम्बन्धित विकास खण्ड के कार्यालय में उससे पूर्व प्ररूप-17 व 7 में से, जो समुचित हो, उस प्ररूप में दाखिल किया जाय। हर ऐसा दावा या आक्षेप या तो जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में या समस्त विकास खण्ड कार्यालयों में प्रस्तुत कर सकते है।

Next Story
Share it