आदित्य के नेतृत्व में शराब माफियाओं घर पर दबिश

  • whatsapp
  • Telegram
आदित्य के नेतृत्व में शराब माफियाओं घर पर दबिश
X

अमेठी । आबकारी आयुक्त के निर्देश प्रदेश भर में चलाए जा रहे शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अमेठी के तेजतर्रार आबकारी निरीक्षक की अगुवाई में जिले में निरंतर दबिश का सिलसिला जारी है आज अमेठी थाना क्षेत्र और संग्रामपुर थाना क्षेत्र राजापुर पसियान चिरैईतारा आदि स्थानों पर दबिश देकर 45 लीटर अवैध कच्ची शराब 11 00कि0गा0 लाहन से किया गया इस कार्रवाई में कुल अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कराए गए इस मौके पर आपका ए निरीक्षक ने ग्राम वासियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि अवैध कच्ची शराब जानलेवा है इससे लोग दूर रहे अगर ऐसी कोई सूचना हो तो सत्कार विभाग को अवगत कराएं इस मौके पर विनीत कुमार संजय कुमार प्रेमशंकर प्रीति पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it