दिल्ली की स्थिति को देखते हुए सरकार ने बढ़ाई लैब की संख्या, जाने कहां कहां करवा सकते हैं टेस्ट....
दिल्ली में महामारी के प्रकोप को बढ़ता देख कर अब ज्यादा से ज्यादा लाभ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिसके लिए लैब की व्यवस्था भी की गई है। आपको...
दिल्ली में महामारी के प्रकोप को बढ़ता देख कर अब ज्यादा से ज्यादा लाभ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिसके लिए लैब की व्यवस्था भी की गई है। आपको...
दिल्ली में महामारी के प्रकोप को बढ़ता देख कर अब ज्यादा से ज्यादा लाभ टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिसके लिए लैब की व्यवस्था भी की गई है। आपको बता दें इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर टेस्टिंग लैब की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। वर्तमान समय में दिल्ली में 26 ऐसी जगह है जहां पर आप आसानी से अपना टेस्ट करवा सकते हैं। इनमें से करीब 14 प्राइवेट संस्थान है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23,786 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 21,500 लोग रिकवर हुए हैं और 240 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 76,887 है। अब तक कुल 7,87,898 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और कुल 12,361 लोग की मौत हो चुकी है।
दिल्ली के ऐसे स्थान जहां पर कोरोना का टेस्ट आसानी से कराया जा सकता है कुछ इस प्रकार है।
1 - ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज (AIMS)
2 - लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज
3 - नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (NCDC)
4 - राम मनोहर लोहिया अस्पताल
5 - Institute of Liver & Biliary Sciences
6 - आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल
7 - मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज
8 - वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरगंज अस्पताल
9 - यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस
10 - आर्मी बेस अस्पताल
11 - IGIB, CSIR, नई दिल्ली
12 - राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, ताहरपुर
प्राइवेट संस्थानों के नाम
1 - लाल पथ लैब, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18, रोहिणी
2 - डॉ. डैग्स लैब, C-2/1, सफदरगंज डेवलपमेंट एरिया
3 - लैबोरेटरी सर्विस, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार
4 - मैक्स लैब, मैक्स सुपर स्पेसिएलिटी अस्पताल, साकेत
5 - श्री गंगा राम अस्पताल क्लीनिकल लैब सर्विसेज, श्री गंगा राम अस्पताल
6 - अनक्वेस्ट लैब लिमिटेड, 3-फैक्ट्री रोड
7 - Prognosis Laboratories, 515-16, सेक्टर 19, द्वारका
8 - सिटी एक्सरे एंड स्कैन क्लीनिक, प्राइवेट लिमिटेड, 4B/18, तिलक नगर
9 - लाइफलाइन लैबोरेटरी, H-11, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन
10 - डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विसेज, डॉ. बी. एल. कानपुर मेमोरियल अस्पताल, 5, पूसा रोड
11 - डिपार्टमेंट ऑफ लैबोरेटरी सर्विसेज, एक्शन कैंसर अस्पताल, A-4, पश्चिम विहार (पूर्व)
12 - स्टार इमेजिंग एंड पाथ लैब प्राइवेट लिमिटेड, 4B/4, तिलक नगर
13 - जेनस्ट्रेस डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, 3 MMTC, गीतांजलि एन्क्लेव
नेहा शाह