स्लोगन लिखकर किया मतदान के लिए जागरूक
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लार ब्लाके के विजन एकेडेमी स्कूल में मतदाता...
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लार ब्लाके के विजन एकेडेमी स्कूल में मतदाता...
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में चलाएं जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लार ब्लाके के विजन एकेडेमी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा एवम पियूष वर्मा ने मतदान कि शपथ दिलाते हुए मताधिकार का सही प्रकार से उपयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में छात्रों ने मतदान संबंधी पोस्टर, स्लोगन बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय यादव अध्यापक अनिल यादव, वंदना समेत समस्त स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न विधानसभा में एलईडी वैन के माध्यम से एलईडी वैन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज शाहबाजपुर एवं देवरिया मीर में सामान्य जनमानस को चुनाव में भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता वाहन के साथ मौजूद मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव से सम्बंधित बारीकियों से लोगों को अवगत कराया गया।