बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा एक भी सबूत नहीं :नवाब मलिक ने NCB पर कहा – फर्जीवाड़ा उजागर, किडनैपिंग और फिरौती का था मामला।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बॉम्बे हाईकोर्ट  ने कहा एक भी सबूत नहीं :नवाब मलिक ने NCB पर कहा – फर्जीवाड़ा उजागर, किडनैपिंग और फिरौती का था मामला।

महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश से साबित होता है कि यह अपहरण और फिरौती का मामला था.

इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि फर्जीवाड़ा अब खुलकर सामने आ गया है। 3 अक्टूबर को NCB ने मंबई में एक क्रूज पार्टी में रेड कर आर्यन खान सहित कई अन्यों को गिरफ्तार किया था।

आर्यन खान अभी जमानत पर जेल से बाहर हैं। उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी है. इस पूरे मामले में नवाब मलिक लगातार NCB और ब्योरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हमला करते आए हैं।

नवाब मलिक ने NCB की जांच को निशाने पर लिया

अब नवाब मलिक ने NCB की जांच को निशाने पर लेते हुए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दिया और ट्वीट किया, "हाईकोर्ट के आदेश से साबित होता है कि आर्यन खान मामला किडनैपिंग और फिरौती का मामला था. यह पूर्व नियोजित था लेकिन सार्वजनिक डोमेन में जारी एक सेल्फी ने योजना को विफल कर दिया. फर्जीवाड़ा अब बेनकाब हो गया है."

Tags:    Nawab Mailk
Next Story
Share it