अपहरण व रेप के प्रयास के मुख्य आरोपी को भेजा जेल

  • whatsapp
  • Telegram
अपहरण व रेप के प्रयास के मुख्य आरोपी को भेजा जेल
X

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के एक गांव में बीते शनिवार की शाम किशोरी को उसके घर से अगवा कर पास की एक प्लाटिगं साइड के अर्धनिर्मित मकान में बंधक बनाकर चार मजदूरो ने छेड़छाड़ के साथ ही रेप का प्रयास किया था‌‌,परिजनो सहित ग्रामीण किशोरी को खोजते हुये प्लाटिगं साइड पहुंचने पर चारो मजदूर मौके से भाग निकले थे,जिसके चलते किशोरी की अस्मत लूटने से बच गयी थी।पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चार मजदूरो पर अपहरण,छेड़छाड़,पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये मुख्य आरोपी सरोज निवासी पचौरी मजरा हुलासखेड़ा को गिरफ्तार किया था,रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सरोज को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।वही पुलिस फरार अन्य मजदूरो की भी सरगर्मी से तलाश में जुटी है।

Next Story
Share it