वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले- मालदा को बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है....

  • whatsapp
  • Telegram
वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा बोले- मालदा को बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है....
X


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ सभी नेता चुनावी रैली करने के लिए बंगाल की भूमि पर जा रहे थे वहीं अब महामारी के हालातों को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

आपको बता दें कि आज मालदा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब लोग बचपन से मालदा को आम के लिए जानते हैं।

ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ममता जी के कुशासन की वजह से मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा है। और अब तो मालदा को नकली नोट छापने की दृष्टि से भी लोग जानते हैं।

उन्होंने लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में चापलूसी की राजनीति कैसी चल रही है यह हम भी जानते हैं। हमें इस संस्कृति को नष्ट करना है एवं बंगाल में विकास की संस्कृति का निर्माण करना है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि ममता दीदी का अहंकार बंगाल के विकास में रोड़ा बन कर खड़ा है। 2 मई के बाद यह रोड़ा हट जाएगा एवं बंगाल विकास की ओर आगे बढ़ेगा। कल एक और वर्चुअल जनसभा को संबोधित करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बंगाल को वैक्सीन नहीं देने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मोदी बंगाल को वैक्सीन देने के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन ममता बनर्जी ही बंगाल के विकास में रोड़ा बनकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने अहंकार के कारण पीएम के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होती है।

नेहा शाह

Next Story
Share it