माले ने विनोद मिश्र का 23वां स्मृति दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया
भाकपा (माले) के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्र (वीएम) का 23वां स्मृति दिवस शनिवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पार्टी राज्य...

भाकपा (माले) के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्र (वीएम) का 23वां स्मृति दिवस शनिवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पार्टी राज्य...
- Story Tags
- Vinod Mishra
भाकपा (माले) के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्र (वीएम) का 23वां स्मृति दिवस शनिवार को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पार्टी राज्य कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, वामपंथी आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया और जन आंदोलन व पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
वक्ताओं ने कहा कि आधुनिक लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में फासीवादी ताकतें मुख्य रोड़ा हैं। वे जनता की एकता को तोड़ने के लिए साम्प्रदायिकता को हथियार बनाती हैं। हालांकि ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने अपनी एकता के बल पर इस हथियार को नाकाम कर दिया।
अब यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा फिर से नफरत की राजनीति को हवा दे रही है और संघ परिवार मथुरा-काशी को उछाल रहा है, ताकि ज्वलंत मुद्दे राजनीति के केंद्र में न आएं और जनता भाजपा सरकार की विफलता का हिसाब न ले।
ऐसे में हमें संघ-भाजपा की साजिश को पहचानना होगा और महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल-जंगल-जमीन पर अधिकार, दलित-महिला-अल्पसंख्यक उत्पीड़न पर रोक और कानून के शासन के लिए भाजपा को आगामी चुनाव में सत्ता से बेदखल करना होगा, तभी लोकतंत्र बचेगा। आज के दौर में कामरेड वीएम को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा में माले जिला प्रभारी रमेश सेंगर, राज्य कार्यालय सचिव अरुण कुमार, जन संस्कृति मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर, ऐपवा नेता कामरेड मीना, एक्टू जिलाध्यक्ष मगन, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक राजीव, आइसा प्रदेश अध्यक्ष आयुष, सचिव शिवम, नितिन राज, प्राची, अंजलि व युवा नेता कौशल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संकल्प दिवस वाराणसी, आजमगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, जालौन, लखीमपुर खीरी, बस्ती समेत पूरे प्रदेश में मनाया गया।





