किसान एकता सेवा समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर
राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घैला ग्राम पंचायत, अल्लू नगर, डिगुरिया, ककौली, लोखरिया, यादव पुरवा, राहोडपुरवा, मानखेड़ा, अलीनगर, तथा...

राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घैला ग्राम पंचायत, अल्लू नगर, डिगुरिया, ककौली, लोखरिया, यादव पुरवा, राहोडपुरवा, मानखेड़ा, अलीनगर, तथा...
राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत घैला ग्राम पंचायत, अल्लू नगर, डिगुरिया, ककौली, लोखरिया, यादव पुरवा, राहोडपुरवा, मानखेड़ा, अलीनगर, तथा रोशन बाद ग्राम पंचायत के किसानों द्वारा प्रबंध नगर आवास योजना की भूमि अर्जन मुक्त किए जाने के संबंध में लगातार अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। धरने को लगभग एक सप्ताह हो गया है लेकिन अभी तक किसी भी विभागीय उच्च अधिकारी ने किसानों से उनका और सा हाल नहीं लिया है। ठंड के मौसम में हाड़ कंपा देने वाली हवाएं और बारिश में भी किसान अपनी जमीनों को एलडीए से मुक्त कराने कि अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। किसान एकता सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा रामसेवक दास ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से लगातार हमारी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। जिसको लेकर किसान सेवा समिति ने अनिश्चितकालीन धरने का आवाहन किया है। लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक कोई बड़ा अधिकारी हमारी सुध लेने नहीं आया। किसान एकता सेवा समिति ने के अध्यक्ष बाबा रामसेवक दास ने कहा कि यदि हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हमारी समिति उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वोट का बहिष्कार करेगी। बताते चलें की इन गांव में तकरीबन 20 से 25000 वोटर हैं। किसान एकता सेवा समिति के अध्यक्ष बाबा रामसेवक दास, उपाध्यक्ष अवधेश यादव प्रधान अल्लू नगर, तथा घैला के प्रधान उबेद अली, का कहना है कि समय रहते अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में वोट नहीं डालेंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे।





