मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों मे बारिश की दी चेतावनी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मौसम विभाग ने यूपी के 22 जिलों मे बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में बारिश औसत अनुमान से कम है। बारिश और धूप के कारण अगले चार दिनों तक उमस भरी गर्मी भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, इटावा जिले में देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है। यूपी में न्यूनतम तापमान फतेहगढ़ जिले में 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। संत कबीर नगर में सबसे ज्यादा बारिश 60.5 डिग्री सेल्सियस है।

बता दें कि, मौसम विभाग ने गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ, शामली, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, ललितपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर आदि जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं। इसके अलावा देवरिया, बलिया, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story
Share it