गलती डाकघर बेवस्थापन की और विलंब शुल्क जमा करें उपभोक्ता ये हाल है रुपईडीहा डाकघर का

  • whatsapp
  • Telegram
गलती डाकघर बेवस्थापन की और विलंब शुल्क जमा करें  उपभोक्ता ये हाल है रुपईडीहा डाकघर का
X

भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा में स्थापित अति प्राचीन डाकघर में जनरेटर की सुविधा न होने के कारण तथा इंटरनेट में अक्सर खराबी की समस्या आ जाने के कारण ग्राहकों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । डाकघर में सर्वर फेल,धीमी गति व जनरेटर की सुविधा न होने की वजह से आवर्ती जमा खाता में उपभोक्ताओ का पैसा समय से जमा ना होने पर उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क भी जमा करना पड़ता है । जिसके कारण संबंधित डाकघर के अभिकर्ताओ मे आक्रोश है उनका कहना है कि हम लोग समय से पैसा जमा करते हैं लेकिन डाकघर में समय से आवर्ती खातों का पैसा जमा नहीं किया जाता है । जिससे मजबूरन हम लोगों को विलंब शुल्क देना पड़ता है । जब ग्राहक विलंब शुल्क देने से इनकार करता है तो चयनकर्ताओं को अपने जेब से विलंब शुल्क जमा करना पड़ता है जिसके कारण एजेंटो में आक्रोश व्याप्त है । अभिकर्ता बिंदु देवी, माधुरी गुप्ता, आदि का कहना है कि हम लोग समय से पैसा जमा करते हैं तो विलंब शुल्क हम क्यों दें । पोस्ट मास्टर रुपईडीहा का कहना है कि नेटवर्क की समस्या है ।

Next Story
Share it