MP में विमान क्रैश, गुना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हादसा; महिला पायलट घायल

  • whatsapp
  • Telegram
MP में विमान क्रैश, गुना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त हादसा; महिला पायलट घायल
X

मध्यप्रदेश की गुना हवाईपट्टी पर आज एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार महिला पायलट घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से कहा कि प्रशिक्षु विमान राज्य के नीमच से सागर जिले के ढाना तक की उड़ान पर था। उड़ान के दौरान महिला पायलट को कुछ तकनीकी परेशानी प्रतीत हुयी। इसके बाद उसने गुना हवाईपट्टी पर अनुमति के बाद आपातकालीन लैंडिंग करायी। लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और झाडि़यों में जा घुसा। वहां मौजूद लोगों ने महिला पायलट को विमान से निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।

सूत्रों ने कहा कि महिला पायलट का नाम नैनसी मिश्रा (22) बताया गया है। इस हादसे की जानकारी संबंधित विमानन कंपनी को दे दी गयी है। हवाईपट्टी पर फायरब्रिगेड और अन्य आपातकालीन व्यवस्थाएं की गयी थीं।

Next Story
Share it