प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सोनभद्र और मिर्जापुर के लिए 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास ....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र-मिर्जापुर में साढ़े पांच हजार करोड़ की पेयजल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी वीडियो...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र-मिर्जापुर में साढ़े पांच हजार करोड़ की पेयजल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी वीडियो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र-मिर्जापुर में साढ़े पांच हजार करोड़ की पेयजल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिर्जापुर और सोनभद्र के लोगों को सौगात देंगे। पीएम कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे। आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोनभद्र में योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मिर्जापुर और सोनभद्र के क्षेत्र में पेयजल परियोजना को पूरा करने के लिए दो साल का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना के साथ 2 हजार 995 गांवों के सभी परिवारों को नल का साफ पानी मिलेगा। इसको बनाने में कुल लागत 5 हजार 555 करोड़ रुपये लगेंगे। इस दोनों इलाके के सभी गांवों में ग्राम जल स्वच्छता समितियों और जल समितियों का गठन किया गया है, जो इस पेयजल परियोजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी लेंगे। लेदुकी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 124 ग्रामों की 1,55,988 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। तालर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 84 ग्रामों की 1,32,511 जनसंख्या को पेयजल मिलेगा। मानिकपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 63 ग्रामों को 66,476 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
अराधना मौर्या