जाम से निजात पाने को तरस रहा राष्ट्रीय राजमार्ग
राजधानी के पालीटेक्निक इलाके से लेकर सफेदाबाद तक अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे सजी दुकानों, अवैध बस और टेंपो स्टैंड सहित बड़े बड़े...

राजधानी के पालीटेक्निक इलाके से लेकर सफेदाबाद तक अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे सजी दुकानों, अवैध बस और टेंपो स्टैंड सहित बड़े बड़े...
- Story Tags
- National Highway
राजधानी के पालीटेक्निक इलाके से लेकर सफेदाबाद तक अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे सजी दुकानों, अवैध बस और टेंपो स्टैंड सहित बड़े बड़े मॉल और उनके सामने हो रही अवैध पार्किंग की वजह से जाम की ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि आम आदमी जाम में घंटों छटपटा कर रह जाता है। लाल बत्ती हरी बत्ती होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस और पिकेट का लंबा चौड़ा इंतजाम होने के बावजूद चिनहट, कमता, पॉलिटेक्निक, तिवारीगंज, बीवीडी सहित सफेदाबाद तक जाम के झाम से लोग दिनभर जद्दोजहद करते नजर आते हैं। बड़े से बड़ा अधिकारी, एंबुलेंस, नेता, सहित सरकारी सेवाओं की बात की जाए तो वीआईपी हो आम हो या खास इस जाम से कोई अछूता नहीं है। लेकिन फिर भी जाम से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
नगर निगम, परिवहन विभाग, सहित ट्रैफिक विभाग व स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही इसमें साफ नजर आती है। जिस तरह से अवैध डग्गामार बसों, टेंपो, और ट्रैवलर का संचालन होता है, इसी तर्ज पर सड़क किनारे ही ठेला, खोमचा, और सड़क तक आधी सड़क को अतिक्रमित करते हुए रेडी, ठेला, खोमचा, वाले दुकानदार तथा बड़े-बड़े मॉल जिनकी कोई अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है ग्राहक सामने ही गाड़ी सड़क पर पार्क कर देते हैं। उनके सामने ही गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं और यह आम आदमी के लिए मुसीबत का कारण बनती हैं। विभाग ने कई बार कार्रवाई करने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम संबंधित विभागों द्वारा उठाया नहीं गया है। जिसकी वजह से लगातार सड़कों पर ही अवैध तरीके से संचालित बस टेंपो स्टैंड, ठेले, खोमचे, जैसे काम धंधे फल फूल रहे हैं। जिसका खामियाजा आम आदमी को उठाना पड़ता है।
वहीं डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीक टाइम चल रहा है। इसलिए जाम की स्थिति बनी रहती है। वाहनों की अधिकता है, और वाहन सड़क पर ही चलते हैं, फिर भी यातायात को व्यवस्थित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।





