राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी

फर्रुखाबाद | जिला जज शिवशंकर प्रसाद के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह के संचालन में हुयी बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा की गयी कहा गया कि अधिक से अधिक मामलों का पंजीकरण करके राष्ट्रीय लोक अदालत में उनका निस्तारण कराने का काम किया जाए | बैठक में मामलों को चिन्हित करके प्रतिदिन विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया गया |

तैयारी बैठक में न्यायिक अधिकारी विनीता सिंह, सुश्री गार्गी, पारस यादव, अखिल कुमार, कुमारी जाग्रति गुप्ता, सानतुं तनवर, सुश्री आरती मौर्या, विवेक यादव, सुश्री आयुषी गोश्वामी, रजत प्रकाश आदि मौजूद रहे|

बैठक के बाद जिला कारागार फतेहगढ़ में विधक सहायता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया | प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने जेल का निरीक्षण किया | शिविर के दौरान सचिव श्री सिंह ने विचाराधीन बंदियों को विधिक जागरूकता का ज्ञान दिया | उन्हें निशुल्क अधिवक्ता, विधिक परामर्स, अधिवक्ता नियुक्त करने में असमर्थ व्यक्तियों को निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने के बारे में बताया | सभी बंदी जन को गिरफ्तारी के समय अधिकार व चिकित्सा संबंधी अधिकारों से अवगत कराया गया | इस सम्बन्ध में जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक, पीएलवी व जेल अधीक्षक से सम्पर्क करने की बात कही गयी |

जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी बंदी निशुल्क सहायता चाहते उनके लिए शीघ्र व्यवस्था की जाए | उन्होंने समय से पूर्व रिहाई के बारे में जानकारी दी गयी |

Tags:    Court
Next Story
Share it