सी आर पी एफ ग्रुप केन्द्र बिजनौर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सी आर पी एफ ग्रुप केन्द्र बिजनौर में मनाया गया राष्ट्रीय  एकता दिवस

सरोजनी नगर के बिजनौर स्थित सी आर पी एफ ग्रुप केन्द्र में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर सुभाष चन्द्र थे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द्र ने सर्व प्रथम स्वर्गीय सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाये जाने पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वतंत्रता जे बाद भारत वर्ष के सामने एक ज्वलंत प्रश्न बन चुकी छोटी बड़ी 565 सियास तो को भारतीय संघ में समाहित किया गया ।जिसका पूरा श्रेय स्वर्गीय बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवम् प्रशासनिक कुशलता कहीं जाति है।


श्री पटेल ने निहायत सादगी एवम् शालीनता से समझा कर सिद्ध किया था ।वे आधुनिक राष्ट्र निर्माता एकता के बेजोड़ शिल्पी व लौह पुरुष थे ।इस समारोह में ग्रुप केन्द्र 233 महिला बटालियन एवम् 91 आर ए एफ बटालियन के अधिकारियो व जवानों द्वारा सहायक कमांडेंट अनुज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया ।जिसकी सलामी मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र द्वारा ली गई ।इस अवसर पर उपस्थिति अधिकारियो व जवानों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और राष्ट्र गान के बाद परेड समारोह का समापन किया गया ।कार्यक्रम में शशि प्रकाश सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक ,श्रीमती श्याम होइचाइंग मेहरा , कमांडेंट सहित तमाम अधिकारी व जवान मौजूद थे ।

Next Story
Share it