जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़ों के वितरण के साथ मनाया नया साल

  • whatsapp
  • Telegram
जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़ों  के वितरण के साथ मनाया नया साल
X

सामाजिक संस्था पिंक पावर लेडीज क्लब द्वारा सोमवार के दिन पी एम टी ग्राउंड राजाजीपुरम में जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़ों के साथ बिस्कुट व फल का वितरण कर नया साल मनाया या । संयोजिका के अनुसार ऊनी कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।

पिंक पावर लेडीज क्लब की संयोजिका रूचि अरोरा ने बताया कि सर्दी के मौसम मे हो रही कड़ाके की ठंड से बचाव के उद्देश्य से सोमवार के दिन राजाजीपुरम स्थित पी एम टी ग्राउंड मे गरीब परिवार के जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़ों के साथ साथ फल व बिस्किट का वितरण कर नया साल मनाया गया । इस अवसर पर सह संयोजिका किरन रानी, व पिंक पावर विनीता भारती, मंजुला रानी, श्वेता सिंह,शिखा सिंह कामनेषु कुमार व शैलेंद्र सक्सेना समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it