उत्तराखंड: केदारनाथ, बद्रीनाथ में लगाई जाएंगी खास कलाकृतियां

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: केदारनाथ, बद्रीनाथ में लगाई जाएंगी खास कलाकृतियां

श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम दोनों में भक्तों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष कलाकृतियां स्थापित की जाएंगी । यह फैसला उत्तराखंड सरकार ने 12 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया था . दोनों धामों में श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक, धार्मिक और स्थानीय लोक परंपराओं को देखने का मौका मिलेगा ।

दोनों धामों में विशेष कलाकृतियां और आर्ट इफेक्ट्स लगाए जाएंगे, इन्हें आईएनआई डिजाइन स्टूडियो द्वारा तैयार किया जाएगा . गौरतलब है कि मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में विभिन्न निर्माण कार्य किये जा रहे हैं और इसके तहत यहां कई स्थानों पर विशेष कलाकृतियां स्थापित की जानी हैं. ये कला कृतियां दोनों मंदिरों के बारे में पौराणिक और ऐतिहासिक जानकारी प्रदान करेंगी ।

उत्तराखंड सरकार ने सेवा क्षेत्र के लिए नई नीति को भी मंजूरी दे दी है. इसके माध्यम से उत्तराखंड में 20 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने और 10 लाख श्रमिकों के कौशल विकास का लक्ष्य रखा गया है। कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया . राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा , आतिथ्य, कल्याण, आईटी , डेटा सेंटर, खेल और फिल्म उद्योग को शामिल किया गया है.

Next Story
Share it