यूपी: लखनऊ में मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत 

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
यूपी: लखनऊ में मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के आनंद नागा इलाके में एक घर गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई |पुलिस के मुताबिक घटना लखनऊ के आलम बाग़ थाना क्षेत्र के एक रेलवे कॉलोनी में हुई . |रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके पर बुलाया गया. राहत और बचाव दल ने पांच लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर्स के मुताबिक तब तक उनकी मौत हो चुकी थी |

मकान की छत गिरने की वजह से जान गंवाने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. वहीं एक महिला और एक पुरुष की भी इस हादसे में जान चली गई है. मरने वाले पांच लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाई जाए. साथ ही राहत और बचाव कार्य भी तेजी से किए जाएं |


Next Story
Share it