अतीक के बेटों से पाकिस्तानी कारतूस और पिस्टल के बारे में पूछताछ होगी

  • whatsapp
  • Telegram
अतीक के बेटों से  पाकिस्तानी कारतूस और पिस्टल के बारे में पूछताछ होगी
X

प्रयागराज 14 दिसंबर (आरएनएस )। उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों के हत्यारों की तलाश के साथ ही पुलिस की तफ्तीश दूसरे बिंदु पर भी तेज हो गई है। अब पाकिस्तानी कारतूस और विदेशी पिस्टल के बारे में अतीक के बेटों से पूछताछ की जाएगी। लखनऊ जेल में बंद उमर और सेंट्रल जेल नैनी में निरुद्ध अली अहमद से कारतूस, असलहों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

इसके बाद जांच में कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छानबीन में पुलिस कुछ सुरक्षा एजेंसियों से भी इनपुट साझा करेगी।पुलिस का कहना है कि 15 अप्रैल की शाम धूमनगंज पुलिस ने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की निशानदेही पर पांच पाकिस्तानी कारतूस, पिस्टल बरामद की थी। कारतूस पर पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री लिखा था। इससे पहले अतीक के ढहाए गए कार्यालय से विदेशी कोल्ट पिस्टल सहित कई अन्य असलहे बरामद हुए थे, जो उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुए थे। झांसी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गए असद के पास भी विदेशी पिस्टली मिली थी।

सूत्रों का कहना है कि उमर और अली के जेल जाने से पहले तक उसका भाई असद व कई गुर्गे साथ रहते थे, जिनके बीच हथियार सहित सभी मामलों पर चर्चा होती थी। शुरुआती छानबीन में यह तथ्य प्रकाश में आया था कि पंजाब के जरिए माफिया तक विदेशी असलहे पहुंचते थे, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपने-अपने स्तर पर इनपुट जुटाए थे।अब कहा गया है कि पुलिस भी इस महत्वपूर्ण बिंदु पर एक बार फिर से जांच को तेज कर रही है।

जानकारी जुटाने के लिए सबसे जेल में बंद उमर और उसके भाई अली से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it