बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

  • whatsapp
  • Telegram
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन
X

बस्ती 19 दिसंबर (आरएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर शहर में बुधवार सुबह आठ बजे से ही रूट डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। यह व्यवस्था दिन भर अग्रिम आदेश तक चलेगी। सीएम का बस्ती दौरा है। यूं तो इस दौरान शहर में आवागमन जारी रहेगा लेकिन इसके बावजूद भारी वाहनों के आने जाने व कार्यक्रम व हेलीपैड स्थल को लेकर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह व्यवस्था बुधवार सुबह नौ बजे से अग्रिम आदेश तक जारी रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सभी वीआईपी ड्यूटी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में डायवर्जन प्लान को लागू कराएंगे।

हेलीपैड स्थल में हुआ परिवर्तन

राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर हैलीपैड स्थल में कार्यक्रम से 24 घंटे पहले फेरबदल कर दिया गया है। पहले पुलिस लाइन हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंड करना था। अब स्थान परिवर्तित कर एपीएन पीजी कालेज के ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया है। यहां पर दोनो हेलीकॉप्टर उतरेंगे। यहीं से कार्यक्रम स्थल स्टेडियम व सर्किट हाउस के लिए दोनो नेता रवाना होंगे।

इस प्रकार रहेगा डायवर्जन प्लान

-शहर में रौता चौराहे ने लेकर मालवीय तिराहा, कंपनीबाग व शास्त्री चौक कचहरी के तरफ सामान्य यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

- लालगंज की ओर से आने वाले सभी वाहनों को सोनुपार से डायवर्ट कर अस्पताल चौराहे की ओर भेजा जाएगा

- कलवारी के तरफ से आने वाले वाहन छोटे, बड़े सभी प्रकार के वाहन बड़ेवन होकर ब्लाक रोड से शहर में प्रवेश करेंगे।

-जिन्हें कचहरी की ओर जाना होगा वे लोग कटरा पानी टंकी होते हुए जा सकेंगे। लेकिन भारी वाहन इस दौरान प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां की गई है पार्किंग व्यवस्था

यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने बताया वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में आधा दर्जन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कलवारी क्षेत्र से आने वालों के लिए एसपी आवास के सामने व कडीसी परिसर में पार्किंग होगी। दो पहिया वाहन के लिए अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह का परिसर बनाया गया। इसी तरह भानपुर, रुधौली क्षेत्र से आने वालों के लिए आईटीआई कैंपस व पीडब्लुडी कैंपस कटरा तथा छोटी गाडिय़ों के लिए कंपनीबाग के निकट नलकूप विभाग के परिसर में पार्किंग का बंदोबस्त किया गया है।

Next Story
Share it