ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

  • whatsapp
  • Telegram
ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत
X

मीरजापुर 19 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर जहां अपराध तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार राजगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रानगर के पास बाइक सवार रामदुलार पुत्र शिवमूरत 50 वर्ष, अनीता पत्नी रामवृक्ष 35 वर्ष व कौशल्या पत्नी शिवमूरत 70 वर्ष निवासीगण ग्राम रामपुर सक्तेशगढ़ थाना चुनार कहीं जा रहे थे कि ट्रक की चपेट में आने से अनीता व कौशल्या उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल रामदुलार उपरोक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ भिजवाया गया है।

जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर मण्डलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही रामदुलार की भी मौत हो गई है। थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा मृतका अनीता व कौशल्या उपरोक्त दोनों के शव एवं ट्रक को पुलिस कब्जे में लिया गया है।

Next Story
Share it