सेना के वाहन पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

  • whatsapp
  • Telegram
सेना के वाहन पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद
X

जम्मू-कश्मीर के राजौरी से गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई। यहां आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए। देररात तक यहां गोलीबारी जारी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 20 दिसंबर की रात से राजौरी के थानामंडी में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर इस ऑपरेशन साइट पर सेना के दो वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।

Next Story
Share it