भाजपा नेता राकेश सिंह के भाई को श्रद्धांजलि देने शहनवाज हुसैन पहुंचे

  • whatsapp
  • Telegram
भाजपा नेता राकेश सिंह के भाई को श्रद्धांजलि देने शहनवाज हुसैन पहुंचे
X

पटना , 12 जनवरी (आरएनएस)। दरियापुर प्रखंड के सैरया मे भाजपा नेता राकेश सिह के भाई के आकस्मिक निधन होने पर बिहार से बाहर होने के कारण नहीं पहुंच पाए थे । बिहार लौटते ही पूर्व मंत्री रास्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन उनके आवास पर पहुंच कर भाजपा नेता राकेश सिंह के बड़े भाई सुनील सिंह तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दिया और कहा की उनकी कमी हमेशा खलेगी वह बहुत ही नेक और सरल सवभाव के आदमी थे और सामजिक कार्य मे हमेशा रहते थे |

इस अवसर पर उन्होंने एक पौधा भी लगाया इस अवसर पर मिडिया प्रवक्ता पंकज सिंह वरिष्ठ नेता राजू बाबा मंडल अध्यक्ष रामानंद सिंह मंडल अध्यक्ष भूलन जी प्रिंस सिंह मुखिया आसिफ जी मुखिया जीतेन्द्र राय सरपंच राजेश सिंह चंदन सिंह अमित सिंह धर्मनाथ राय संतोष शर्मा धनजय चौबे मोनू सिंह मिथलेश मांझी विकास सिंह रौशन सिंह अर्जुन सिंह संजय सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Next Story
Share it