प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकार शराब के ठेके व मास की दुकाने बंद रखें : डॉ. शर्मा
अमृतसर ,19 जनवरी (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संघर्ष कमेटी ने जहां अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर पंजाब में...


अमृतसर ,19 जनवरी (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संघर्ष कमेटी ने जहां अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर पंजाब में...
अमृतसर ,19 जनवरी (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संघर्ष कमेटी ने जहां अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर पंजाब में शराब के ठेके और मांस की दुकाने बंद रखने की पंजाब सरकार से मांग की वहीं पर उन्होंने देशवासियों को घर-घर में दीपमाला करने की पुरजोर अपील की।
कमेटी के अध्यक्ष डॉ हरी शर्मा ने 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में करीब 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन देश के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाया जाएगा जिस दिन पूरा देश जगमगाता दिखाई देगा।
इस अवसर पर मेडिकल सेल के पंजाब चेयरमैन डॉ नवीन महाजन, वरिष्ठ उप प्रधान पंजाब पवन अरोड़ा, उप प्रधान हरिंदर पाल सिंह नारंग, एडवोकेट गोविंद पाल सिंह, डॉ गुरप्रीत सिंह, एडवोकेट करनजीत सिंह, रामेश रैगर, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।