मोहन यादव मंत्रिमंडल ने मप्र के राज्यपाल से की मुलाकात

  • whatsapp
  • Telegram
मोहन यादव मंत्रिमंडल ने मप्र के राज्यपाल से की मुलाकात
X

मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने राजभवन में राज्यपाल मंगूुभाई पटेल से मुलाकात की। इसे सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार की सुबह राजभवन पहुंचे। राज्यपाल पटेल ने उनका स्वागत किया और उनका परिचय भी हासिल किया।

राज्य की सियासत में बहुत कम ऐसे अवसर आए हैं जब मुख्यमंत्री के साथ पूरे मंत्रिमंडल की मौजूदगी में राज्यपाल ने सौजन्य मुलाकात की हो।

इससे पहले राज्य के राज्यपाल रहे लालजी टंडन ने मंत्रिमंडल के सदस्यों का राजभवन में स्वागत किया। विशेष आयोजनों के अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्यों और मुख्यमंत्री की सौजन्य मुलाकात होती रही है मगर इस सामूहिक मुलाकात के अवसर कम दिखे हैं।

राज्यपाल पटेल राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं पर खास नजर रखते हैं साथ ही उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में भी वे सक्रिय रहते हैं।

Next Story
Share it