(रायपुर) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज शाम होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता मेंं आज शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में महतारी वंदन योजना और रसोई...


X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता मेंं आज शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में महतारी वंदन योजना और रसोई...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता मेंं आज शाम 5 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में महतारी वंदन योजना और रसोई गैस सब्सिडी पर महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है। बैठक का एजेंडा फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को इस बैठक में शामिल होने कहा गया है। जानकारों की माने तो विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है।
कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने पर भी गंभीर चर्चा होगी। वहीं तृतीय अनुपूरक बजट को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के लिए बजट को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण विषयों और अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
Next Story