केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी के जौनपुर में धर्म पथ का शिलान्यास करेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी के जौनपुर में धर्म पथ का शिलान्यास करेंगे
X

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धर्म पथ की आधारशिला रखेंगे. यह धर्म पथ जौनपुर को अयोध्या, वाराणसी और मीरजापुर से जोड़ेगा। इसमें 3,405 करोड़ रुपये से हौज से लेकर पूर्वाचल यूनिवर्सिटी और पूर्वाचल यूनिवर्सिटी से शाहगंज तक चार लेन की सड़क बनाई जाएगी. इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135-ए के तहत जौनपुर से अकबरपुर मार्ग पर चार लेन की सड़क बनाई जाएगी।

इसके तहत जिले में देवकली से लेकर पूर्वाचल विश्वविद्यालय के शाहगंज सीमा तक 31 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह कार्य पैकेज दो के तहत 1511 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. जबकि पैकेज एक के तहत चार लेन की सड़क सिरकोनी के हौज होते हुए पूर्वाचल तक जाएगी। यह मार्ग 1,894 करोड़ रुपये में बनेगा. 29 किलोमीटर की यह सड़क 55 गांवों से होकर गुजरेगी. श्री गडकरी आज दोनों मार्गों का शिलान्यास करेंगे।

Next Story
Share it