सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

  • whatsapp
  • Telegram
सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव
X

हरियाणा में मंगलवार को बीजेपी सरकार का चेहरा बदल गया. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह राज्य को 15वें मुख्यमंत्री बन गए. आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा. सीएम सैनी ने दावा किया कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी भी सौंपी.

वहीं गठबंधन से बाहर हुई जेजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया. पार्टी के व्हिप के बावजूद जेजेपी के चार विधायक सदन में पहुंचे. हालांकि वे कुछ देर बाद सदन से बाहर चले गए.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में स्पीकर का चुनाव भी हो सकता है. बता दें कि मंगलवार का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए उथल-पुथल वाला दिन रहा. मंगलवार सुबह बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया. उसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. सीएम के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. उसके बाद मंगलवार शाम को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वे राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गए.

एक तरफ जहां जेजेपी ने व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने को कहा तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के व्हिप को दरकिनार करते हुए जेजेपी के चार विधायक ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, देवेन्द्र बबली और जोगीराम सदन में पहुंचे.

हरियाणा सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया. जिसमें कहा गया कि विधायक वोटिंग के वक्त सदन में अनुपस्थित रहें. बावजूद इसके जेजेपी के चार विधायकों के विधानसभा पहुंचने की खबर है.

Next Story
Share it