जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी, लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे

  • whatsapp
  • Telegram
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी, लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
X

जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद के ऑफिशियल मेल पर लिखा है-दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे। जवाहर सर्किल थाने में सांसद बोहरा के निजी सहायक अरुण शर्मा ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस की स्पेशल टीम जांच कर रही है।

जवाहर सर्किल थाने में दर्ज करवाई एफआईआर

पुलिस ने बताया-बगरु वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार निवासी सांसद के निजी सहायक अरुण शर्मा ने जवाहर सर्किल थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। निजी सचिव ने बताया- ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर सभी मेल चेक कर किए जा रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे अरविन्द कुशवाह नाम की आईडी से एक मेल आई हुई थी।

निजी सहायक ने रिपोर्ट कराई

निजी सहायक अरुण शर्मा ने बताया- अरविंद कुशवाह की मेल में लिखा था- हम आपको जान से मार देंगे। दिल्ली अभी बहुत दूर है। रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं जान से मार देंगे।

Next Story
Share it