दिल्ली-गुजरात के बाद अब राजस्थान में आया धमकी भरा ईमेल, जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; मचा हड़कंप

  • whatsapp
  • Telegram
दिल्ली-गुजरात के बाद अब राजस्थान में आया धमकी भरा ईमेल, जयपुर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; मचा हड़कंप
X

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कम से कम चार स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के दस्ते इन स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार इन स्कूलों के छात्रों और स्टाफ सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है और बम रोधी तथा श्वान दस्तों के साथ पुलिस के दल स्कूलों में पहुंच गए हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, ‘‘चार-पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने कहा कि यह ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले धमकी भरा ई-मेल मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को मिला। इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली। वहीं सबसे पहले एमपीएस स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद बम निरोधर दस्ता और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है। हर जगह जांच की जा रही है।

Next Story
Share it