वाराणसी में झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ गरजे बादल; गर्मी से मिली थोड़ी राहत

  • whatsapp
  • Telegram
वाराणसी में झमाझम बारिश, तेज हवाओं के साथ गरजे बादल; गर्मी से मिली थोड़ी राहत
X

कई हफ्तों से भीषण तप और लू के बीच मौसम में अचानक बदलाव दिखा। रात में वाराणसी के कुछ इलाकों में बारिश हुई। पांडेयपुर, भोजूबीर, अर्दली बाजार, दुर्गाकुंड समेत बारिश की बूंदे गिरीं। वहीं कहीं-कहीं बादल छाए रहें। तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे। मंगलवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली तो हवा में नमी भी रही।

इस कारण कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत भी मिली। दोपहर में धूप भी अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी कम लग रही थी। इधर शाम को भी हवा चलती रही, इस कारण लोगों ने राहत महसूस की।

तापमान की अगर बात करें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस था जो कि मंगलवार को 43.1 दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 31.6 से बढ़कर 33.2 रिकॉर्ड किया गया। इधर मंगलवार की रात में पांडेयपुर, कचहरी, अनौला से लेकर नदेसर, सिगरा, लंका, भोजुबीर सहित कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। हालांकि 10 मिनट बाद बारिश थम गई।

Next Story
Share it