अयोध्या में बच्ची के यौन शोषण का आरोपी मुठभेड़ में घायल

  • whatsapp
  • Telegram
अयोध्या में बच्ची के यौन शोषण का आरोपी मुठभेड़ में घायल
X


अयोध्या में भदरसा मोईद खान रेप कांड की हलचल अभी खत्म नहीं हुई कि जनपद के ही थाना महाराजगंज के कुम्भिया गाँव मे 4 वर्षीय दलित बालिका के साथ पड़ोसी युवक पर हैवानियत का आरोप लगा है। रेप करने वाला उसी गांव का रहने वाला पड़ोसी 35 वर्षीय सलमान है, हालांकि अयोध्या पुलिस ने कुछ ही घंटे में थाना क्षेत्र के ही ऐमी आलापुर गांव के पास आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

भाग रहे आरोपी सलमान ने पुलिस टीम पर फायर किया, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी सलमान के पैर में लगी। गाँव के प्रधान आशुतोष सिंह का आरोप है कि उनके गांव की रहने वाली 4 वर्षीय बालिका है, जिसके साथ गांव के सलमान ने गलत काम किया। बालिका जब 4/5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, तो बच्ची सलमान के घर के पास मिली, जिसके बाद महिला पुलिस उसका मेडिकल करवाने के लिए हॉस्पिटल ले गई , तनाव देखते हुए गाँव मे पुलिस तैनात कर दी गई है।

Next Story
Share it