जौनपुर पहुंचे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहीं बड़ी बात

  • whatsapp
  • Telegram
जौनपुर पहुंचे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहीं बड़ी बात
X



जौनपुर पहुचीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वे दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से देश की प्रगति का एक नया आयाम खुलेगा, वन नेशन वन इलेक्शन से जो आचार संहिता लग जाने के कारण विकास की गति रुक जाती थी वह गति रुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आज अमेरिका के दौरे पर हैं, आज पूरा विश्व भारत के आगमन के लिए तैयार रहता है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा का यही उद्देश्य है कि पहले हम एक अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनें. इसके अलावा दूसरों को भी अच्छा नागरिक बनाने के लिए कोशिश करें.

उन्होंने रिसर्च वर्क को बढ़ावा दिए जाये, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोजगार परक कोर्स शुरू करने को कहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसे पूरा करने के बाद लोगों को रोजगार मिल सके उन्होंने कहा कि पैसों की वजह से कोई भी बच्चा स्कूल जाने से कतई वंचित नहीं होना चाहिए,समारोह में यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं।


Next Story
Share it