मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक घोषित करने के दिये निर्देश

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक घोषित करने के दिये निर्देश
X


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में सिपाही के साठ हजार दो सौ चौवालीस पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक घोषित करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी ई-पेंशन प्रणाली का लाभ देने के लिए निर्देशित किया। कल शाम एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस की अलग-अलग इकाइयों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक आश्रित कोटे में भर्ती के नियमों में व्यवहारिक्ता का ध्यान रखा जाए और जरूरी हो तो नियमो में बदलाव लाने पर भी विचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने सभी एडीजी को निर्देशित किया कि किसी भी कार्यालय में कोई फाइल तीन दिन से अधिक लंबित न रहे, इसके लिए वे खुद निगरानी करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रेलवे ट्रैक पर हाल के दिनों में सामने आई अवरोध की घटनाओं को चिंताजनक बताते हुए पुलिस इंटेलिजेंस को और बेहतर करने के निर्देश दिये।

Next Story
Share it