अयोध्या में दोपोत्सव के मद्देनजर रूट डायवर्जन

  • whatsapp
  • Telegram
अयोध्या में दोपोत्सव के मद्देनजर रूट डायवर्जन



अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है। रामलला के भव्य मंदिर को फूलों से सजाया गया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने ताकत लगा दी है।

अयोध्या में इस दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें प्रमुख रूप से एक साथ 25 लाख दीपक जलाने के कीर्तिमान के साथ-साथ सरयू की महा आरती का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. ड्रोन के जरिए भगवान के जीवन प्रसंग को प्रदर्शित किया जाएगा।

रामनगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लखनऊ अयोध्या मार्ग पर यातायात परिवर्तित रहेगा। इसके चलते 29 अक्टूबर की देर रात से 31 अक्टूबर दोपहर तक भारी वाहनों के अयोध्या की ओर जाने पर प्रतिबंध रहेगा। लखनऊ से लेकर गोरखपुर बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही जरवल रोड, गोंडा, मनकापुर, हरैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर से गुजारा जाएगा।

Next Story
Share it