महाकुंभ में पहली बार पानी के अंदर ड्रोन से होगी निगरानी
प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। इसी कड़ी में इस महाकुंभ में आसमान...
प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। इसी कड़ी में इस महाकुंभ में आसमान...
प्रयागराज महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। कुंभ के इस मेले में सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया है। इसी कड़ी में इस महाकुंभ में आसमान से ड्रोन के जरिए तो निगरानी होगी ही, साथ ही पानी के अंदर भी ड्रोन होगा। अंडर वाटर सेफ्टी के लिए पहली बार नदी के अंदर 8 किलोमीटर तक डीप बैरिकेडिंग की जाएगी। संगम एरिया में सुरक्षा व्यवस्था जल पुलिस और पीएसी को सौंपी गई है। पीएसी पानी के अंदर सुरक्षा के लिहाज से कई प्रयोग करेगी। पहली बार पानी के अंदर भी ड्रोन से निगरानी होगी। इसके लिए सोनार रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया जाएगा।
जल पुलिस से जुड़े एक अधिकारी बताते हैं, इस बार नदी में 25 वाटर स्कूटर ब्रिगेड तैनात रहेंगे। किसी के भी डूबने पर यह तुरंत उसके पास पहुंचेंगे। संगम और वीआईपी घाट के पास दो फ्लोटिंग रेस्क्यू स्टेशन बनाया जाएगा। इस स्टेशन पर कुछ और हाईटेक नाव और स्टीमर मौजूद रहेगी। डूबने वाले व्यक्ति का प्राथमिक उपचार भी यहीं किया जाएगा।