उपचुनाव के बीच आज आजम के परिवार से मिल सकते हैं अखिलेश यादव

  • whatsapp
  • Telegram
उपचुनाव के बीच आज आजम के परिवार से मिल सकते हैं अखिलेश यादव
X



उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सियासी मुलाकातों और वार पलरवार का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी कड़ी में सपा मुखिया अखिलेश यादव सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के परिवार से मिलने के लिए आज रामपुर जा सकते है। जहां परिवार के लोगों से मुलाकात कर सकते है। दरअसल, अखिलेश यादव आज दोपहर करीब 12:30 बजे मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव दोपहर करीब 2.20 बजे जौहर अली यूनिवर्सिटी जाएंगे।

अखिलेश यादव यूनिवर्सिटी के हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहीं अगर मुलाकात की बात करें तो जौहर यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव कार द्वारा आजम खान के आवास पर जाएंगे। वह सपा नेता के आवास पर ही उनके परिवार से मुलाकात करेंगे, इसके बाद वह करीब 4 बजे फिर जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और इसके बाद यहां से वापस प्रस्थान करेंगे।

Next Story
Share it